यह क्या बोल गए BJP प्रदेशाध्यक्ष, ‘आतंकवाद तो त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है’

bjp-president-rakesh-singh-SAYS-on-terrorism-VIDEO-VIRAL

भोपाल| लोकसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है और नेताओं की जुबान भी फिसल रही है| विरोधियों पर हमला बोलने में नेता खुले मंच पर ऐसी गलती कर बैठते हैं कि अर्थ का अनर्थ हो जाता है| अब मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह की जुबान फिसल गई और एक जनसभा को संबोधित करते हुए वो कुछ ऐसा बोल गए, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है| राकेश सिंह ने कहा दिया कि आतंकवाद तो प्यार, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है। वे भगवा को लेकर बोल रहे थे| 

दरअसल, एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश ने कहा कि आतंकवाद तो प्यार, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है। हालाँकि उनका पूरा भाषण सुनने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आतंकवाद की जगह भगवा कहना चाहते थे। राकेश सिंह ने कहा था, ‘भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता। भगवा धारण करने वाला कभी आतंकवादी नहीं होता।  इसके बाद वह बोल गए आतंकवाद तो प्यार, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है। राकेश सिंह आतंकवाद को लेकर बोलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी आ गई है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News