मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी, हर परिवार को रोजगार देने का वादा, जानिए 10 प्रमुख बातें

BJP's manifesto released for MP elections 2023

BJP Manifesto released for MP Elections 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) द्वारा भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया गया। भोपाल में मिंटो हॉल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया। इसमें प्रदेश के हर परिवार को रोजगार देने, लाड़ली बहना योजना में आवास देने, मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरु करने सहित 10 प्रमुख बिंदु शामिल है।

संकल्प पत्र के लोकार्पण अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश चुनाव सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कविता पाटीदार सहित कई मंत्री-नेता मौजूद रहे। बता दें कि चुनाव के लिए मेनिफेस्टो यानी शपथ पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र कहा है, ठीक उसी तरह जैसे कांग्रेस ने उसे वचन पत्र नाम दिया है। इस मौके पर संकल्प पत्र अभियान का एक वीडियो भी लॉन्च किया गया जिसमें ‘फिर इस बार, भाजपा की सरकार’ नारा दिया गया है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।