भोपाल| देश में लोकतंत्र के महापर्व में अनगिनत खूबसूरत तस्वीरें सामने आई, जो सुर्खियां बनी| वहीं इस दौरान पीली साड़ी और नीली ड्रेस की जबरदस्त चर्चा रही| चुनाव में दो महिलाओं की वायरल हो रही तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं। इंटरनेट सनसनी बनी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की पीली साड़ी वाली महिला के बाद अब नीली ड्रेस वाली महिला की फोटो जमकर वायरल हुई और सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह के दावे भी किये गए| ईवीएम हाथ में लिए हुए इन दोनों महिलाओं की फोटो मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले की है। अब उनको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं थम नहीं रही हैं और अलग अलग दावे किये जा रहे हैं, वहीं उनकी तारीफ भी की जा रही है|
देश में रविवार 12 मई को छठे चरण के मतदान हुए और इस दौरान राजधानी दिल्ली सहित देश भर की 59 सीटों पर वोटिंग हुई। इस बीच एक नीली ड्रेस वाली महिला की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिनके हाथ में ईवीएम मशीन नजर आ रही है। नीली ड्रेस में जिस पीठासीन महिला अधिकारी का फोटो वायरल हो रहा है, वह भोपाल में रहती हैं। जब वे मतदान केंद्र में ड्यूटी करने जा रही थीं, यह फोटो तब ही ली गई और वायरल हो गयी। इनकी ड्यूटी बूथ नंबर 100 गोविंदपुरा आईटीआई में लगी थी। यहां 59 फीसदी मतदान हुआ है। राजधानी के कुंजन नगर स्थित कैनरा बैंक में यह महिला अधिकारी योगेश्वरी गोहिटे एक वर्ष से पीओ (प्रमाणीकरण अधिकारी) के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे जम्मू में थीं। योगेश्वरी मूलतः बैतूल जिले की रहने वाली हैं। इनके पति सेना में मेजर के पद पर हैं। इनका बेटा रोमिल गोहिटे है। योगेश्वरी ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग का नहीं, बल्कि खुद को फिट रखने के साथ घर को सुसज्जित रखने का शौक है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल होने पर जहां कुछ लोग उनकी सुंदरता और सादगी को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग महिला के ड्रेसिंग सेंस की भी सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया के युग में कौन कब चर्चा में आ जाए कह नहीं सकते, पिछले दिनों इसका एक बाड़ा उदाहरण देखने को मिला था जब एक शादी में डांस करते हुए भोपाल के एक प्रोफेसर का वीडियो वायरल हुआ और दुनिया भर में डब्बू अंकल फेमस हो गए थे| कुछ इसी तरह दो महिलओं की फोटो वायरल हो रही है|
पहले वायरल हुई थी पीली साड़ी वाली महिला की फोटो
इससे पहले एक पीली साड़ी वाली महिला इंटरनेट सनसनी बन गई और उनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। शुरुआत में महिला के बारे में पक्के तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। कई लोग इनका नाम नलिनी सिंह बता रहे थे जबकि कई रिपोर्ट्स में इनका नाम रीना द्विवेदी भी बताया जा रहा था। सोशल मीडिया वायरल जानकारी में कहा गया था कि महिला मिस जयपुर भी रह चुकी हैं। बाद में मीडिया की पड़ताल के दौरान महिला को लेकर सच्चाई सामने आई जिसके मुताबिक महिला का नाम रीना द्विवेदी है जो लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं और उनकी यह तस्वीर 5 मई 2019 यानी चुनाव से पहले की हैं।