निर्दलीय ‘शेरा’ का बड़ा बयान, ‘जनता कहेगी तो कांग्रेस को नमस्ते कर दूंगा’

कांग्रेस

भोपाल।  लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है। इसकी एक और बड़ी वजह यह है कि बीजेपी नेता लगातार चुनाव बाद सरकार गिरने के दावे करते आ रहे हैं। सरकार के लिए सभी विधायकों को एकजुट रखना चुनौती साबित हो रहा है। इस बीच कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा बयान सामने आया है। जिससे सियासत में हलचल मच गई है। एक टीवी चैनेल पर बातचीत में उन्होंने कहा है कि जनता ने कांग्रेस को नमस्ते कर दिया है। अगर जनता कहेगी तो वह भी कांग्रेस को नमस्ते कर देंगे। विधायक का यह बयान ऐसे समय आया जब एक दिन बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक दल की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े ठाकुर सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया) ने चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार की स्थिरता को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नमस्ते कर दिया है। अगर उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता उनसे कहेगी तो वह भी कांग्रेस को नमस्ते कर देंगे। इससे पहले भी वह कई बार इस बात के संकेत दे चुके हैं कि अगर उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया तो वह समर्थन वापस ले सकते हैं। हालाँकि बीते दिनों ही उन्होंने दावा किया था कि वो मंत्री बनेंगे और सीएम से उनकी बात हो गई है| लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी पत्नी का भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था। बाद में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहने पर उन्होंने पत्नी का नामांकन वापस लिया था।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News