कैबिनेट बैठक: 2 मार्च तक होगा 25 लाख किसानों का कर्ज माफ, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

cabinet-meeting-jabalpur-Approval-of-debt-of-25-lakh-farmers-by-March-2-stamped-on-these-proposals

जबलपुर| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में जबलपुर में पहली बार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई| बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया| इसके बाद बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा हुई| जबलपुर से सम्बंधित कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है| वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारी सरकार 2 मार्च तक 25 लाख किसानों का कर्जा माफ करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 53 लाख किसानों में से कर्ज माफी के लिए 25 लाख की बैंक से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कर्ज माफी के लिए 23 फरवरी से प्रत्येक तहसील में बैंक शिविर लगाएंगे| बैंक किसानों को नो ड्यूस सर्टिफिकेट देगा, 25 लाख किसान खुद कहेंगे मेरा लोन माफ हुआ |

सीएम कमलनाथ ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को लेकर गंभीर है। इसलिए कर्ज माफ करने के लिए जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू की। इतना ही नहीं कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार एक दीर्घकालिक योजना बना रही है। इसके लिए सभी जिलों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उन्होंने रोडमैप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी निवेश नीति के तहत 19 फरवरी को भोपाल में बैठक बुलाई है। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि कैसे प्रदेश में निवेश को बढ़ाया जाए। इसके अलावा प्रदेश को आईटी और फार्मा का हब बनाने की भी उन्होंने बात कही। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News