जबलपुर| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में जबलपुर में पहली बार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई| बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया| इसके बाद बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा हुई| जबलपुर से सम्बंधित कई प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है| वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारी सरकार 2 मार्च तक 25 लाख किसानों का कर्जा माफ करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 53 लाख किसानों में से कर्ज माफी के लिए 25 लाख की बैंक से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कर्ज माफी के लिए 23 फरवरी से प्रत्येक तहसील में बैंक शिविर लगाएंगे| बैंक किसानों को नो ड्यूस सर्टिफिकेट देगा, 25 लाख किसान खुद कहेंगे मेरा लोन माफ हुआ |
सीएम कमलनाथ ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को लेकर गंभीर है। इसलिए कर्ज माफ करने के लिए जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू की। इतना ही नहीं कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार एक दीर्घकालिक योजना बना रही है। इसके लिए सभी जिलों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उन्होंने रोडमैप दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी निवेश नीति के तहत 19 फरवरी को भोपाल में बैठक बुलाई है। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि कैसे प्रदेश में निवेश को बढ़ाया जाए। इसके अलावा प्रदेश को आईटी और फार्मा का हब बनाने की भी उन्होंने बात कही।
पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 55 दिन में सब बदलना मुमकिन नहीं। हमें बेरोजगारी में नंबर वन वाला मध्य प्रदेश मिला था। किसानों की आत्महत्या में नंबर वन वाला एमपी हमें सौंपा गया था। इसके बाद भी हम प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने में जुटे हुए हैं। सीएम ने कहा जनता की अपेक्षाए है हम विश्वास नहीं तोड़ेंगे|
जबलपुर से जुड़े इन प्रस्तावों को मंजूरी
– भिटौली गांव में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी
-जबलपुर के जिला अस्पताल को 50 करोड़ की लागत से 500 बेड वाले हॉस्पिटल के रुप में उन्नयन किया जाएगा।
-मोतीनाला प्रसूति गृह का 30 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जाएगा।
-नर्मदा नदी पर ग्वारीघाट से मंगेरी तक केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
-घमापुर स्थित रामलीला मैदान के समीप अनूसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन (Community Hall) का निर्माण कराया जाएगा।
– शहपुरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
-विजय नगर, जबलपुर में नवीन महाविद्यालय खोला जाएगा।
-चरगवां में नवीन शासकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
-अदालत के लिए 3 दिसंबर को एडवोकेट डे मनाया जाएगा
-जबलपूर को बेहतर बनाया जाएगा
-विधान परिषद के लिए जल्द काम प्रारंभ होगा
-प्रदेश मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए काम हो रहा है
-जबलपूर संभाग की 29 गौशाला के लिए जमीन स्वीक्रत
-किसानो युवाओं के जीवन मे बदलाव लाना पहली चुनौती…..
-प्रदेश मे गौशाला के लिए जमीन का अवाँटन
-किसानो की ऋण माफी के आवेदन की स्क्रूट्नी की जा रही है
3 मार्च तक 25 लाख किसानो का कर्जा माफ का लक्ष्य