BJP के दिग्गज नेता को CM बनाने सोशल मीडिया पर शुरू हुआ कैंपेन

Campaigning-on-the-social-media-for-prahlad-patel-as-a-next-CM-of-mp

भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता से बेदखल हुई भाजपा में भी कांग्रेस जैसे हालात नजर आने लगे हैं| सरकार में न होते हुए भी भाजपा खेमे में नए सीएम को लेकर सियासी गलियारों में दिग्गजों के नाम चर्चा में आ गए हैं| जबकि बीजेपी अभी विपक्ष की भूमिका में है| हालाँकि बीजेपी नेता केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद प्रदेश में सत्ता में लौटने के दावे कर रहे थे|| जिसके चलते अब बीजेपी के दिग्गज नेता और हाल ही में पीएम मोदी की टीम में शामिल किये गए प्रहलाद पटेल को सीएम बनाने की मांग उठ रही है| इसके लिया बाकायदा सोशल मीडिया पर मुहीम शुरू हो गई है|

मध्यप्रदेश बीजेपी में समर्थक अपने-अपने नेता को सीएम बनाने की मांग करने लगे हैं। इस बार यह मांग मोदी मंत्रिमंडल में शामिल प्रह्लाद सिंह पटेल के लिए उठ रही है। सोशल मीडिया पर दो जून को उनके समर्थकों ने एक ग्रुप बनाकर यह कैंपेन शुरू किया है। प्रहलाद पटेल मोदी सरकार-2 में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। पटेल के समर्थकों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है। पटेल के समर्थकों ने फेसबुक पर एक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप का नाम रखा है वी सपोर्ट प्रह्लाद सिंह पटेल नेक्स्ट सीएम ऑफ एमपी। दो जून को इस ग्रुप का निर्माण किया गया था, अब तक इस ग्रुप में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इस ग्रुप में लोग प्रह्लाद सिंह पटेल को सीएम बनाने की मांग को लेकर उनके सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं। उन पोस्ट पर सैकड़ों लोग कमेंट कर समर्थन दे रहे हैं। हालाँकि इससे पहले भी बीजेपी में अलग अलग नेताओं के नाम सीएम के लिए सामने आ चुके हैं, कुछ इसी तरह मांग वरिष्ठ बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को लेकर भी उठ चुकी हैं, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस फेरिस्त में शामिल हैं, जिनको सीएम बनाये जाने की मांग कई बार उठती रही है| हालाँकि यह समर्थकों द्वारा ही किया जाता है, जिस पर पार्टी ज्यादा गौर नहीं करती है, लेकिन इससे सियासी गलियारों में चर्चा जरूर शुरू हो गई है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News