खदान संचालक और एक्सप्लोसिव प्रोपराइटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज, टला बड़ा हादसा, प्रशासन ने खदान की सील

छतरपुर, संजय अवस्थी। कल रात मध्य प्रदेश के छतरपुर (chhatarpur) में खदान संचालक और एक्सप्लोसिव मालिक की गलती से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही माइनिंग अधिकारी ने स्थान पर पहुंचकर खदान को सील कर दिया है और दोनों ही आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं।

आपको बता दें मध्यप्रदेश के लिए अवैध उत्खनन कोई नई बात नहीं है, खनन माफिया उनके मंसूबे इतने मजबूत हो चुके हैं कि अब ना तो उन्हें प्रशासन का डर रह गया है और ना ही सरकार का। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश से प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन अभी भी इन पर पूरी तरह अंकुश लगाना नामुमकिन हो रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi