नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 14 जून यानी आज 12 क्लास के छात्रों का इवेल्यूएशन क्राइटेरिया जारी कर सकता है। इस क्राइटेरिया के आधार पर ही देशभर में सीबीएसई स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए मूल्यांकन किया जाना है। इसके लिए बनाई गई 12 सदस्यीय कमेटी को आज अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
मतदान की तर्ज पर हुआ महा टीकाकरण, कमिश्नर और सांसद ने हरी झंडी दिखा कर टीकाकरण दल को किया रवाना
बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द किये जाने के बाद सीबीएसई द्वारा रिजल्ट तैयार करने एवं मार्क्स देने के लिए 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था। टीम में शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव विपिन कुमार समेत 12 व्यक्ति शामिल हैं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा 4 जून को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस टीम को 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। इस प्रकार आज टीम अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। इसके बाद 12वीं के रिजल्ट तय करने का फॉर्मूला सार्वजनिक किया जाएगा। इस इवेल्यूशन क्राइटेरिया के तय होने के बाद देशभर के करीब 12 लाख स्टूडेट्स का रिजल्ट तैयार हो सकेगा।