MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

केंद्र सरकार ने MP को दी बड़ी सौगात, 6247 करोड़ की लागत से तैयार होगी परियोजना, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
केंद्र सरकार ने MP को दी बड़ी सौगात, 6247 करोड़ की लागत से तैयार होगी परियोजना, इन जिलों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj government) सहित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के आगर मालवा क्षेत्र के 500 किलोमीटर की सड़क परियोजना क्षेत्र (road project area) की तस्वीर बदलने वाली है। इसके लिए 6000 करोड से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इन राशियों से केंद्रीय मंत्री गडकरी 24 फरवरी को परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। जिसके बाद 534 किलोमीटर के मार्ग का उन्नयन (upgrade) करने के साथ सड़कों की तस्वीर में बदलाव दिखेगी। जिससे आवागमन के मार्ग प्रशस्त होने के साथ ही साथ व्यापारिक दृष्टि से भी इसका लाभ मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश ‍में 6 हजार करोड़ से अधिक राशि खर्च कर मालवा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य किया जा रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। मध्यप्रदेश सड़कों के मजबूत नेटवर्क से निरंतर लाभान्वित हो रहा है। जहाँ प्रदेश में अटल एक्सप्रेस-वे के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 24 फरवरी को उज्जैन में 6 हजार 247 करोड़ रूपये की 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों से प्रदेश के 534 किलोमीटर के मार्गों का उन्नयन होगा। कार्यक्रम में विधायक, सांसद एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Read More : MP Board : 5वी-8वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, टाइम टेबल जारी, 1 अप्रैल से होगी शुरू परीक्षा, जाने नियम

वहीं CM Shivraj ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार नर्मदा वे के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है। Ujjain सहित मालवा के अनेक नगर, कस्बे और ग्राम गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण से लाभान्वित होंगे और इससे इस अंचल की अर्थ-व्यवस्था को बदलने में सफलता मिलेगी। CM Shivraj ने कहा कि नवीन सड़क निर्माण और उन्नयन कार्यों से विकास की दृष्टि से उज्जैन और मालवा क्षेत्र का नक्शा बदल जाएगा। अनेक आर्थिक गतिविधियों के विस्तर में भी इन मार्गों की उपयोगिता सिद्ध होगी। क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था में व्यापक रूप से सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।

सीएम शिवराज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 24 फरवरी को होने वाले परियोजना शिलान्यास समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके अलावा भारत सरकार सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (ministry of road and transport) द्वारा MP में गुजरने वाले NH क्रमांक 346 के 87 किलोमीटर क्षेत्र Upgradation के लिए 343 करोड़ रूपये की राशि की स्वीकृति दी है। लोक निर्माण प्रमुख सचिव, नीरज मंडलोई ने बताया कि भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के साथ आज हुई बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग 346 में 87 किलोमीटर क्षेत्र को अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अपग्रेडेशन से MP-UP राज्य के बीच आवागमन आसान हो सकेगा।

MP से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे जाखर खेड़ा, बैरसिया, ढोल खेड़ी तक अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही साथ अहमदपुर, बरखेड़ा हसन तथा बैरसिया शहर के आस-पास 13 किलोमीटर क्षेत्र में भी 3 बाईपास रोड बनाए जाना प्रस्तावित है। यह हाई-वे ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर एनएच- 27 को दिनारा तथा भोपाल-नागपुर कॉरिडोर एनएच- 86 को झाखरखेड़ा को जोड़ने में सहायक होगा। इसके परिणाम स्वरूप भोपाल, ग्वालियर और झांसी के शहरों के बीच में आवागमन आसान हो सकेगा