“हम उद्योगपतियों की समृद्धि चाहते हैं” इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन मध्य प्रदेश के इंटरैक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

इस इंटरैक्टिव सेशन के दौरान चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा भी की, जिसमें उन्होंने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय खोला जाएगा

  1. बोले सीएम हम उद्योगपतियों की समृद्धि चाहते हैं
  2. हर सेक्टर में सरकार मदद के लिए तैयार है : सीएम
  3. अहमदाबाद में खोला जाएगा मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय
  4. स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए गुजरात आना ही पड़ेगा : सीएम

रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव गुजरात दौरे पर हैं। इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश के इंटरएक्टिव सेशन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें निवेश और विशेष साझेदारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है। कई घोषणाएं भी की। उन्होनें कार्यक्रम के दौरान कहा, “गुजरात बिना किसी का उद्धार नहीं हो सकता है। स्वर्णिम अध्याय लिखते हुए गुजरा हुआ पल जाए , इसके लिए गुजरात आना ही पड़ेगा।”

“मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” कार्यक्रम के दौरान सीएम (CM Mohan Yadav) ने गुजरात के अहमदाबाद में एमपी औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय खोलने का ऐलान भी किया है। इससे गुजरात के उद्योगपतियों को होगी सुविधा होगी। इससे प्रदेश में भीऔद्योगिक विकास भी तेज होगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। निवेश बेहतर तरीके से कारोबार कर पाएंगे। इसके अलावा दोनों राज्यों के बीच दोस्ती भी बरकरार रहेगी।

हर सेक्टर में उद्योगपतियों को सरकार देगी मदद- सीएम मोहन यादव

प्रदेश में उद्योग विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएम यादव ने गुजरात के उद्योगपतियों को मदद का वादा भी किया है। उन्होनें कहा, “टुरिज़्म, टेक्सटाइल, हेल्थ जिस भी सेक्टर में आप आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। हम उद्योगपतियों की समृद्धि चाहते हैं। आप गुजरात में काम करें। लेकिन मध्यप्रदेश भी आपका दूसरा घर बनने के लिए तैयार है।”

सनातन संस्कृति में गुजरात का अहम योगदान रहा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के गुजरात सनातन संस्कृति के विकास में गुजरात के योगदान की चर्चा भी की है। उन्होनें कहा कि, “1000 साल का दौर काफी खराब रहा। सनातन संस्कृति का ध्वज लहराने की शुरुआत गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से हुई। इसके लिए मैं गुजरात का धन्यवाद करता हूँ।” उन्होनें आगे कहा, “यह गुजरात की देन है कि आज रामला मुस्कुरा रहे हैं। बनारस की गलियों को पहचानना मुश्किल हो गया है। महाकाल का महा लोक भी गुजरात की ही देन है।” सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह और सरदार वल्लभ भाई पटेल का उदाहरण भी दिया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News