- बोले सीएम हम उद्योगपतियों की समृद्धि चाहते हैं
- हर सेक्टर में सरकार मदद के लिए तैयार है : सीएम
- अहमदाबाद में खोला जाएगा मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय
- स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए गुजरात आना ही पड़ेगा : सीएम
रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव गुजरात दौरे पर हैं। इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश के इंटरएक्टिव सेशन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें निवेश और विशेष साझेदारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है। कई घोषणाएं भी की। उन्होनें कार्यक्रम के दौरान कहा, “गुजरात बिना किसी का उद्धार नहीं हो सकता है। स्वर्णिम अध्याय लिखते हुए गुजरा हुआ पल जाए , इसके लिए गुजरात आना ही पड़ेगा।”
“मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” कार्यक्रम के दौरान सीएम (CM Mohan Yadav) ने गुजरात के अहमदाबाद में एमपी औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय खोलने का ऐलान भी किया है। इससे गुजरात के उद्योगपतियों को होगी सुविधा होगी। इससे प्रदेश में भीऔद्योगिक विकास भी तेज होगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। निवेश बेहतर तरीके से कारोबार कर पाएंगे। इसके अलावा दोनों राज्यों के बीच दोस्ती भी बरकरार रहेगी।

गुजरात के अहमदाबाद में खोला जाएगा मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का कार्यालय गुजरात के उद्योगपतियों को होगी सुविधा
इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश के सूरत, गुजरात के इंटरएक्टिव सेशन के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने की घोषणा@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @DPIITGoI… pic.twitter.com/pYyOTX4DDF
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 29, 2025
हर सेक्टर में उद्योगपतियों को सरकार देगी मदद- सीएम मोहन यादव
प्रदेश में उद्योग विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएम यादव ने गुजरात के उद्योगपतियों को मदद का वादा भी किया है। उन्होनें कहा, “टुरिज़्म, टेक्सटाइल, हेल्थ जिस भी सेक्टर में आप आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। हम उद्योगपतियों की समृद्धि चाहते हैं। आप गुजरात में काम करें। लेकिन मध्यप्रदेश भी आपका दूसरा घर बनने के लिए तैयार है।”
हम प्रदेश के साथ उद्योपति की समृद्धि भी चाहतें हैं, सरकार हर सेक्टर में आपकी मदद के लिए तैयार है…
इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश के सूरत, गुजरात के इंटरएक्टिव सेशन के दौरान उद्योगपतियों से बोले सीएम डॉ मोहन यादव@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @DPIITGoI @GoI_MeitY… pic.twitter.com/dGwylHe8BB
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 29, 2025
सनातन संस्कृति में गुजरात का अहम योगदान रहा
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के गुजरात सनातन संस्कृति के विकास में गुजरात के योगदान की चर्चा भी की है। उन्होनें कहा कि, “1000 साल का दौर काफी खराब रहा। सनातन संस्कृति का ध्वज लहराने की शुरुआत गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से हुई। इसके लिए मैं गुजरात का धन्यवाद करता हूँ।” उन्होनें आगे कहा, “यह गुजरात की देन है कि आज रामला मुस्कुरा रहे हैं। बनारस की गलियों को पहचानना मुश्किल हो गया है। महाकाल का महा लोक भी गुजरात की ही देन है।” सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह और सरदार वल्लभ भाई पटेल का उदाहरण भी दिया।
1000 साल के बुरे दौर के बाद सनातन संस्कृति की ध्वजा लहराने का काम गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से प्रारंभ हुआ, आज अयोध्या में राम लला भी मुस्करा रहे हैं
इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश के सूरत, गुजरात के इंटरएक्टिव सेशन के दौरान बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन… pic.twitter.com/yZ3yxCJaEE
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 29, 2025