सीएम ने मंत्रियों के प्रभार जिले बदले, देखिये किसे कहां मिली जिम्मेदारी

Published on -
chief-minister-kamalnath-change-ministers-charge-of-districts

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद कमलनाथ सरकार में फेरबदल किया गया है । मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में परिवर्तन किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को उज्जैन और खरगौन का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा को होशंगाबाद और हरदा जिले का प्रभारी बनाया गया।

इन्हें मिला यहां का प्रभार

 -मंत्री महेंद्र सिंह को अशोक नगर का प्रभारी बनाया।

-प्रद्युमन सिंह को शिवपुरी जिले का प्रभारी बनाया गया।

-सचिन यादव को रतलाम का प्रभारी बनाया गया।

-सुरेंद्र सिंह हनी को झाबुआ अलिराजपुर का प्रभार दिया गया।

-तरुण भानोत को नरसिंहपुर, मंडला और डिंडोरी जिले का प्रभार दिया गया।

-आरिफ अकील को सीहोर और भिंड का प्रभारी बनाया गया है।

-ब्रजेंद्र सिंह राठौड़़ को सागर और छतरपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

-प्रदीप जायसवाल को सीधी और सिंगरौली का प्रभार दिया गया है।

-लाखन सिंह यादव श्योपुर और मुरैना के प्रभारी होंगे।

-तुलसीराम सिलावट को खंडवा, बुरहानपुर जिले का प्रभार दिया गया है।

लाखन सिंह यादव श्योपुर और मुरैना जिले के प्रभारी होंगे।

-गोविंद सिंह राजपूत टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के प्रभारी बनाए गए हैं।

-इमरती देवी गुना की प्रभारी बनाई गईं।

-ओंकार सिंह मरकाम शहडोल और उमरिया के प्रभारी बने।

-प्रभुराम चौधरी दमोह और पन्ना जिला संभालेंगे।

-प्रियव्रत सिंह जबलपुर और कटनी जिले संभालेंगे।

सुखदेव पांसे को छिंदवाड़ा और सिवनी का प्रभार दिया गया।

उमंग सिंघार को ग्वालियर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

हर्ष यादव को रायसेन और विदिशा जिले का प्रभारी बनाया गया।

जयवर्धन सिंह को राजगढ़ और आगर मालवा का प्रभार दिया गया।

जीतू पटवारी को शाजापुर और देवास जिले का प्रभार।

कमलेश्वर पटेल को बालाघाट और बैतूल का प्रभार दिया गया।

लखन घनघोरिया को रीवा और सतना का प्रभार दिया गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News