Madhypradesh update: इंदौर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का बडा बयान

इंदौर।

कोरोना संकटकाल (corona crisis) के बीच चौथी बार मुख्यमंत्री (cm) बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान ((shivraj singh) ) सोमवार को इंदौर पहुंचे। यहां शिवराज ने कई बड़े ऐलान किए।शिवराज ने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में छोटे-छोटे काम धंधे करने वाले नागरिक प्रभावित हुए हैं। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार ऐसे लोगों का स्व-रोजगार फिर से शुरू करायेगी। गली-मोहल्लों में फेरी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले नागरिकों को सरकार अपनी गारंटी पर 10 हजार रुपए तक का लोन देगी, जिसका 7 प्रतिशत ब्याज केंद्र सरकार वहन करेगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए बैंकों से टायअप कर लिया गया है। वही ऐसे छोटे-छोटे काम धंधे करने वाले नागरिकों को संबल योजना(sambal yojna) में भी शामिल कर लिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News