मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान ” कल कर दूंगा विभागों का बंटवारा “

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे पर लगा कुहासा छंटने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विभागों के बंटवारे के संकेत दिए है। सीएम ने साफ कहा है कि विभागों का बंटवारा कल कर दूंगा ।सुत्रों की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विभागों के बंटवारों को लेकर सहमति बन गई है।यही कारण है कि सीएम शिवराज ने बयान देकर कहा है कि रविवार को मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो जाएगा।

दरअसल, आज शनिवार को ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में जब मीडिया ने उनसे विभागों के बंटवारे को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि विभागों का बंटवारा मेरा काम है लेकिन आज मैं ग्वालियर में कह दूँ, कल कर दूंगा बंटवारा। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही वहाँ मौजूद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, मंत्री इमरती देवी, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री भारत सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि खिलखिलाकर हंस गए। हालांकि इस तरह का बयान शिवराज पहले भी दे चुके है , लेकिन किसी ना किसी कारण के चलते बंटवारे का मामला टलता आ रहा है, लेकिन दिल्ली में सहमति और आज ग्वालियर में दिए गए बयान के बाद संकेत मिल रहे है कि कल विभागों का बंटवारा हो सकता है। अब देखना है कि रविवार को विभागों का बंटवारा होता है या नही।अगर होता है तो सिंधिया समर्थकों को कौन कौन से विभाग मिलते है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News