आबकारी नीति को मंजूरी, देसी दुकानों पर अंग्रेजी शराब बिकने का रास्ता साफ! शिवराज ने उठाये सवाल

-Clearance-of-excise-policy-questions-raised-by-Shivraj-singh-chauhan-

भोपाल। प्रदेश में देसी शराब की दुकानों पर अंग्रेजी शराब बिकने का रास्ता साफ हो गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार ने नई शराब नीति का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था, जिसे आयोग ने सशर्त मंजूरी दे दी है। जल्द ही शराब दुकानों के ठेके होंगे। जल्द ही आबकारी विभाग शराब नीति का प्रकाशन करेगा। 

���ई शराब नीति में शराब दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए बीस फीसदी अधिक फीस तय की है। वहीं, देसी शराब की दुकान से यदि अधिक राजस्व नहीं मिलता है तो फिर इन पर विदेशी शराब बेचने की अनुमति भी दी जा सकती है। प्रदेश में एक अप्रैल से शराब दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण होना है। इसके लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने 12 मार्च को प्रस्ताव भेजकर आबकारी नीति को मंजूूरी देने की मांग चुनाव आयोग से की थी। आयोग ने वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करने को लेकर सवाल भी पूछा था। वाणिज्कर विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार या रविवार को नीति राजपत्र में प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके साथ ही नई नीति के हिसाब से लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उधर, जिलों में ऑनलाइन आवेदन बुलाने की तैयारी हो गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News