जुड़वा बच्चों की हत्या के विरोध में सतना बंद, मौन जुलूस में शामिल हुए शिवराज

closed-in-satna-against-the-killing-of-twins-in-chitrkoot-Shivraj-joined-the-silent-procession

सतना| चित्रकूट में पांच वर्षीय दो जुड़वा भाइयों की अपहरण के बाद हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है| बच्चों की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय सतना में आज बंद है, वहीं शहर में मौन जुलूस निकाला गया| जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्थानीय भाजपा नेता समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए| इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसको लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है| मामले को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने है|  

12 फरवरी को चित्रकूट स्थित सदगुरु पब्लिक स्कूल परिसर से अपह्रत तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के जुड़वां बेटों  श्रेयांश और प्रियांश की अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये फिरौती लेकर भी निर्मम हत्या कर दी| अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को यमुना नदी में जिंदा फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार देर रात एक बजे प्रियांश और श्रेयांश (5) के जंजीर से बंधे शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू के पास नदी से बरामद किए। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।  इसमें से पांच महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र हैं। एक आरोपित शिक्षक है, जो रावत परिवार के पड़ोस में ट्यूशन पढ़ाता है। अपहरणकर्ताओं ने ब्रजेश रावत से फिरौती के 20 लाख रुपए भी लिए थे, लेकिन पहचाने जाने के डर से बच्चों की हत्या कर दी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News