गरीबों के लिए बड़ी घोषणा, प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रूपए कैशबैक देगी राज्य सरकार

रांची, डेस्क रिपोर्ट झारखंड (jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य की सरकार राशनकार्ड धारियों को पेट्रोल डलवाने पर प्रति लीटर 25 रू की राहत देगी। योजना 26 जनवरी से शुरू होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई बड़ी घोषणा में कहा गया है कि एक गरीब व मध्यम वर्ग के व्यक्ति के घर में मोटरसाइकिल (motorcycle) होते हुए भी वह पेट्रोल (petrol) नहीं डला पाता और वाहन को चला नहीं पा रहा है।

पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका बड़ा असर गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। किसान अपनी फसल बेचने नहीं जा पा रहा। इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के राशन कार्ड धारी यदि अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटर में पेट्रोल डाल आते हैं तो उन्हें प्रति लीटर 25 रू की दर से बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi