8 नवंबर को सीएम ने बुलाई बैठक, कलेक्टर-कमिश्नर होंगे शामिल, हो सकता है बड़ा फैसला

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र उपचुनाव के परिणाम और दिवाली के बाद एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बड़ी बैठक करने जा रहे है।सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में 8 नवंबर 2021 को कलेक्टर कमिश्नर की वीडियो कॉन्फ्रेन्स (Collector-Commissioner Video Conference) आयोजित की गई है। इस वीडियो कॉन्फ्रेन्स में कलेक्टर्स कमिश्नर्स एवं पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक जुड़ेंगे, जिनसे सीएम कामकाज का फीडबैक लेंगे औ व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे।

DA के साथ मिलेगा 3 महीने का एरियर, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी! 1 करोड़ कर्मचारियों को होगा लाभ

इस बैठक को लेकर आज मध्यप्रदेश के 66वां स्थापना दिवस के अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन (General Administration Department, MP Government) ने आदेश जारी कर दिया है। यह बैठक 8 नवंबर को 11 बजे रखी गई है, इसमें सभी जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।सभी कलेक्टर कमिश्रर्स को तैयारी के साथ आने को कहा है और पिछली बैठक से अबतक के हुए कार्यों को फीडबैक के रुप में सीएमओ ऑफिस भेजने को कहा है। 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद बुलाई गई इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)