नए साल में होने वाली कैबिनेट के लिए सीएम कमलनाथ का खास प्लान

भोपाल। नए साल में होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ अफसरों से मुलाकात कर साल भर की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके लिए तीन जनवरी को मंत्रालय में एक बैठक बुलाई गई है। इसमें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान वह अफसरों से नए साल में किए जाने वाले जरूरी काम और सालभर के रोडमैप के बारे में रणनीति पर बात करेंगे।  इस बैठक में सीएम अफसरों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री दो या तीन जनवरी को भोपाल लौटेंगे। इसलिए बैठक का समय शाम 6 बजे का रखा गया है। बताया जा रहा वचन पत्र के मुताबिक किए गए वादों को लेकर वह अब दूसरे साल के कामकाज के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।  इसके लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय ने चर्चा के बिंदु तय करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, वर्ष 2019 में हुए काम और जो कमियां सामने आईं हैं, उन्हें भी रखा जाएगा। सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय प्रबंधन की रहने वाली है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News