कीचड़ स्नान मामला: सीएम की सख्ती, उज्जैन कलेक्टर और संभागायुक्त को हटाया

cm-kamalnath-action-removed-Ujjain-collector-and-commissioner-

भोपाल/ उज्जैन। शनिचरी अमावस्या पर उज्जैन में श्रद्धालुओं द्वारा क्षिप्रा नदी में पानी के अभाव में कीचड़ में स्नान करने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं संभागायुक्त को हटा दिया है। साथ ही जल संसाधन एवं एनवीडीए के अफसरों पर भी तबादले की गाज गिरी है। 

दरअसल, राज्य शासन ने उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह और संभागायुक्त एमबी ओझा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। उनके स्थान पर शशांक मिश्रा को उज्जैन का नया कलेक्टर बनाया है। साथ ही उच्च शिक्षा आयुक्त अजीत कुमार को नया संभागायुक्त बनाया है ।श्रद्धालुओं के कीचड़ स्नान मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रिपोर्ट तलब की थी। आज सुबह मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराया। रिपोर्ट में शनिचरी अमावस्या पर क्षिप्रा में पानी उपलब्ध नहीं कराने के लिए  प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदारी ठहराया। इसके बाद अफसरों पर कार्रवाई की है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News