कमलनाथ का चैलेंज, ‘सरकार गिराने की कोशिश कर ले BJP, सफल नहीं हो पाएगी’

Published on -
cm-kamalnath-challenge-to-bjp-

भोपाल| लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा को खुली चुनौती दे डाली है| उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सरकार गिराने की कोशिश करना चाहते है तो कर लें, लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे| पहले भी कोशिश कर चुके हैं लेकिन पिट गए, आगे भी कोशिश की तो पिट जाएंगे| कमलनाथ ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई और जमकर वार पलटवार किये जा रहे हैं| भाजपा जहां 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को अस्थिर बताते हुए कुछ दिनों की सरकार बता रही है और लोकसभा चुनाव में इसे भुना भी रही है| इसी पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने दो टूक चेतावनी भी दे दी कि भाजपा के लोग हमारी सरकार गिराने में सफल नहीं हो पाएगी|  

मंगलवार को छिंदवाड़ा में एक सभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ सम्बोधित कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने कहा मैं भाजपा के बड़े और सभी छोटे नेताओं से साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूँ कि आपका स्वागत है आप सरकार गिराने की कोशिश करिये, लेकिन सफल नहीं हो पाएंगे| जब स्पीकर का चुनाव था तब कोशिश की थी, तब भी पिट गए, उसके बाद उपाध्यक्ष के चुनाव में भी कोशिश की वहां भी पिट गए| कमलनाथ ने कहा आगे भी सामने आएंगे तो पिट जाएंगे सफल नहीं हो पाएंगे| 

दरअसल, सत्ता से बाहर होने के बाद से ही भाजपा के शीर्ष नेता कैलाश विजयवर्गीय से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह कहते आ रहे हैं कि यह सरकार कुछ दिनों की सरकार है, आदेश हो जाए तो गिरा देंगे| वहीं यह भी कहा गया कि लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर जायेगी| भाजपा नेताओं की यह बयानबाजी इसलिए भी हो रही है क्यूंकि दोनों ही पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं है| सहयोगियों के समर्थन से कांग्रेस ने सरकार बनाई है और चुनवी बेला में कई विधायकों की नाराजगी सामने आ चुकी है| जिसको लेकर भाजपा नेता यह दावा करते रहे हैं कि यह सरकार गिर जायेगी|   


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News