निवेश से खुलेंगे मध्य प्रदेश में रोजगार के द्वार

cm-kamalnath-will-meet-industrialist-in-Mumbai

भोपाल। निवेश और रोजगार का मध्य पदेश में लम्बे समय से सूखा है, इस सूखे को ख़त्म करने के लिए मुख्यमंत्री ने तैयारी कर ली है, प्रदेश में रोजगार का रास्ता खोलने और प्रदेश में उद्योग का माहौल बनाने के लिए सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को मुंबई में देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ गोलमेज कॉन्फ्रेंस करेंगे।  इस दौरान निवेशकों को मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को प्रदेश में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया जाएगा, साथ ही उद्योगपतियों से प्रदेश की नई निवेश नीति को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। सीएम का मानना है कि निवेश आने से ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए मौके पैदा होंगे। उद्योगपतियों से बातकर निवेश को लेकर उनकी सोच के बारे में जानेंगे और फिर नई निवेश नीति बनाएंगे। कमल नाथ ने बुधवार शाम को मुम्बई में रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने अंबानी को मप्र में एग्रो एवं फ़ूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया।

इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुंबई जाने से पहले कहा कि हमारी नई निवेश नीति हर जिले की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग होगी। रोजगार और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ें यह हमारी नई रोजगार नीति का मुख्य आधार होगा। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है विश्वास। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान वे उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनका विश्वास अर्जित करेंगे और प्रदेश में उद्योग अनुकूल वातावरण बनाने के संबंध में भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश में निवेशकों का विश्वास लौटाने की पहल है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News