सिंधिया के गढ़ में अब दिग्गी की राय पर तय होंगे उम्मीदवार, दावेदारों की बढ़ी धड़कनें

cm-kamlnath-will-take-advice-of-digvijay-on-gwalior-chambal-seat-

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समन्वय समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चयन में उनकी राय ली जाएगी। प्रदेश की राजनीति को दिग्विजय सिंह से बेहतर कोई समझने वाला नहीं है। इसलिए पार्टी ने उनकी रायशुमारी भी ली जाएगी। यही कारण है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ दिग्विजय सिंह की राय लेने के साथ ही सिंधिया को भी हर फैसले में शामिल करते हैं। 

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस विधायक ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी थी। जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया था। लेकिन स्थिति को सिंधिया खेमे के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सक्रियता से नाराज विधायक की मुलाकात मुख्यमंत्री कमलनाथ से करवाई और मामले को हल करने मे हर संभव प्रयास किया। प्रदेश की ऐसी सीटों से जहां कई सालों से कांग्रेस नहीं जाती वहां से बड़े नेताओ को चुनाव लड़ने की सलाह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी तो उनकी हां में हां सिंधिया ने भी मिला दी थी। सीएम की सलाह के बाद दिग्विजय सिंह ने तत्काल भोपाल से चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार कर कांग्रेस के अन्य बड़े नेताओ के सामने इस बात का संकट खड़ा कर दिया कि कहीं उनको भी न किसी अन्य सीट से मैदान में उतार दिया जाएं। इस चुनौती को स्वीकार करने के बाद से दिग्गी राजा की अहमियत प्रदेश में काफी बढ़ गई है ओर यही कारण है कि अब ग्वालियर लोकसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होना चाहिए इसको लेकर उनसे सलाह लेने की बात कही जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News