OBC आरक्षण पर प्रदेश सरकार की बड़ी तैयारी, सीएम शिवराज ने सोमवार को बुलाई बड़ी बैठक

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण (MP OBC Reservation) पर 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई होनी है। इससे पहले सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कलेक्टर (collector) के माध्यम से सभी जिलों से अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं (OBC Candidates) की संख्या की जानकारी मांगी है। जिसे सरकार 17 जनवरी को आरक्षण (reservation) के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकती है। इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने बड़ी बैठक बुलाई है।

17 जनवरी 2022 को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई से पहले इस मामले में सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी का पिछड़ा वर्ग मोर्चा मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी करेगा। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा का कहना है कि पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सीएम शिवराज लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन करने के साथ ही आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कानूनी लड़ाई लड़ रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi