73वें गणतंत्र पर CM Shivraj ने फहराया तिरंगा, कहा – संविधान की प्राण शक्ति और प्राणवायु जनता में निहित

cm shivraj singh mp farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम  (Nehru Stadium) में गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) पर ध्वजा वंदन किया। इस दौरान उन्होंने रस्मी परेड की सलामी भी ली। इस मौके पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज अमृत महोत्सव मना रहा है। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस का अद्भुत और अविस्मरणीय संगम है।

सीएम शिवराज ने कहा कि हमने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया था और गणतंत्र दिवस का 25 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान सिंह शिवराज ने कहा कि हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी बल्कि इसके लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व निछावर किया था पूज्य बापू जी के नेतृत्व में अहिंसक आंदोलन चला था दूसरी तरफ क्रांतिकारियों ने अपने रक्त के अंतिम बूंद से भारत माता की पवित्र माटी को भी जीवंत किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi