शासकीय योजनाओं को लेकर सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश- समय पर हासिल करें लक्ष्य

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में बेरोजगार युवाओं (unemployed youth) को जल्द रोजगार (Employment) प्रदान किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को मिशन मोड (Mission mode) में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसान वर्ग को उचित लाभ देने के लिए उन्हें प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।CM शिवराज ने कहा कि पशु पालकों और मत्स्य पालकों को जल्द केसीसी (KCC) प्रदान करने की प्रगति भी बढ़ाई जाए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम शिवराज ने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। गरीब और जरूरतमंदों को इसका लाभ मि।ले इसके लिए मिशन मोड में काम किया जाना चाहिए। स्व निधि योजना की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि हितग्राहियों को राशि की किस्त नियमित रूप से कराया जाए। जिससे अगली किस्त की राशि जारी की जा सके। ऐसा नहीं होने की स्थिति में हितग्राही लाभ से वंचित रह जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi