Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

जब CM Shivraj ने की स्व सहायता समूहों के लिए ब्रांडिंग, कहा- “यह शुद्धता की गारंटी है”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने घोषणा की कि भोपाल में महिलाओं के स्वसहायता समूहों (Self Help Group) द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए भोपाल हाट में आजीविका मिशन मार्ट बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूहों के उत्पादों को बड़ी कंपनियों से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ राशन समूहों के संचालन का कार्य भी महिला समूहों को दिया जाएगा। सीएम ने आजीविका मिशन के अंतर्गत तैयार किये गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया और जनता से ये उत्पाद खरीदने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर खुद सीएम ने स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की ब्रांडिंग की।

Chardham Yatra 2021 : HC ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाई, इन नियमों के साथ कर सकते हैं दर्शन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।