भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजाति के हितग्राहियों को आहार अनुदान योजना की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान हितग्राहियों के खातों में 22.33 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही महिलाओं से बातचीत भी की। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह उपस्थित थीं।
मध्यप्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर इस मंत्री ने दिया बड़ा बयान
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा है कि जब भी मैं बहनों के चहरों पर खुशी देखता हूँ तो मुझे लगता है कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। प्रदेश की सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजातियाँ, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष पिछड़ी हुई हैं। इनमें पोषण की स्थिति अच्छी नहीं है। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने वर्ष 2017 में आहार अनुदान योजना शुरू की गई। इसमें सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजाति वर्ग की बहनों को हर माह पोषण आहार के लिए 1-1 हजार रूपये की राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनजातीय भाई-बहनों को राशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही उनके कौशल विकास पर भी ध्यान दे रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर कर, उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं। मंडला, डिंडौरी, शहडोल, शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा में 5 कम्प्यूटर कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। मुक्की जिला बालाघाट में बैगा सांस्कृतिक केंद्र, तामिया जिला छिंदवाड़ा में भारिया सांस्कृतिक केंद्र तथा श्योपुर में सहरिया सांस्कृतिक केन्द्र बनाए जाएंगे। जबलपुर, ग्वालियर एवं इंदौर में संभागीय छात्रावास बनाए जा रहे हैं। साथ ही सभी जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवास योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनाएं चलाई जा रही हैं।
हम प्रतिमाह बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों के बैंक खातों में एक हजार रुपए की राशि डालेंगे ताकि उस पैसे से घर की फल, सब्जी, पोषण आहार की जरूरत पूरी हो सके।
हमने यह योजना 4 साल पहले शुरू की थी लेकिन बीच में कांग्रेस सरकार आ गई और उन्होंने पैसे देना बंद कर दिया। pic.twitter.com/9K5BhU6r37
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 22, 2021
हम सहरिया, भारिया और बैगा जनजाति के भाई-बहनों के लिए राशन के साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, निःशुल्क किताबें, छात्रावास में प्रवेश, भोजन की व्यवस्था भी करेंगे।
मैं अपनी सभी बहनों से यह प्रार्थना करता हूँ कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएँ। pic.twitter.com/4sZ7yKSL7c
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 22, 2021
सहरिया, भारिया एवं बैगा जनजाति के हितग्राहियों के खातों में रु. 22.33 करोड़ की राशि का अंतरण। https://t.co/KTOWrYIXUn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 22, 2021