Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP में बढ़ते मृत्यु दर को देख सीएम शिवराज सिंह चौहान हुए चिंतित

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लगातार मातृ मृत्यु दर (Maternal mortality rate) और शिशु मृत्यु दर (Infant mortality rate) में बढ़ोतरी हो रही है। जिसे लेकर सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने चिंता जताई है। मातृ मृत्यु दर (Maternal mortality rate) और शिशु मृत्यु दर (Infant mortality rate) के आंकड़ों को बढ़ता देख सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है और कहा है कि जल्द से जल्द प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system in the state) को दुरुस्त किया जाए। जिससे इन आंकड़ों को कम किया जा सकेगा। इस दौरान नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के अधिकारियों से सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रश्न किया और उन्होंने पूछा कि आखिर यह कलंक हम अपने माथे पर लेकर कब तक चलेंगे। इसे लेकर एक तय समय पर काम किया जाए, जिससे हम अपने माथे से इस कलंक को मिटा सके।

एमपी में बढ़ रहे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु 


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।