मुख्यमंत्री शिवराज ने की बड़ी घोषणा, 386 गांवों को मिलेगा लाभ, 64 करोड़ की भी दी सौगात

Pooja Khodani
Published on -
mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सागर जिले के लिए बड़ी घोषणा की है।उन्होंने कहा कि देवरी और केसली के 386 गाँव में 416 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना बनाई जाएगी और ग्राम बसा में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।वही स्व-सहायता समूह को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े… MP Weather: मप्र के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी, कोहरे का भी अलर्ट, जानें शहरों का हाल

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के ग्राम बसा में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद किया और ग्राम बसा में 63 करोड़ 98 लाख 81 हजार की लागत से केसली और देवरी विकासखंड के 87 गाँव में नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। उन्होंने 7 महिला स्व-सहायता समूह को 21 लाख रुपये के चेक वितरित किए और देवरी और केसली के 386 गाँव में 416 करोड़ 16 लाख रूपये से अधिक की लागत से नल-जल योजना बनाने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित किए और कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्यकम चला रहे हैं। पीएम सम्मान निधि योजना(PM Samman Nidhi Scheme)  में किसानों को प्रत्येक वर्ष 2-2 हजार रूपये की 3 किश्त और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 2-2 हजार रूपये की 2 किश्त, इस प्रकार 10 हजार रूपये की राशि किसानों को दी जा रही हैं।  कोई भी ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास से वंचित नहीं रहेगा। सभी को आवास उपलब्ध कराये जाएंगे।

MPPSC: 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 14 फरवरी लास्ट डेट, अप्रैल में परीक्षा, जल्द करें आवेदन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में जिन घरों में एक से अधिक परिवार रह रहें हैं और सदस्य बढ़ने से घर छोटा पड़ता है, ऐसे परिवारों के लिए भू-आवासीय अधिकार योजना लागू की गई है। ऐसे परिवारों को निःशुल्क आवासीय भू-खण्ड उपलब्ध कराये जाएंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण की राशि दी जाएगी। महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। समूह की बहनें स्कूलों की यूनिफार्म तैयार करेंगी। उचित मूल्य की दुकान का संचालन और समर्थन मूल्य पर गेंहूँ, धान, चना आदि खरीदी का कार्य भी उन्हें दिया जाएगा। बच्चों के पोषण आहार का कार्य भी समूहों की महिलाओं को दिया गया है।

भजन मण्डली के साथ नगड़िया बजाई

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बसा ग्राम के भ्रमण के दौरान लोगों ने तुलसीपार में जलाशय बनाये जाने की बात रखी है। इससे 500 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके अलावा कोलखंड में सिंचाई हेतु छोटे-छोटे तालाब बनाये जाने का सर्वें भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम बसा में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।वही मुख्यमंत्री  चौहान ने बसा ग्राम के भ्रमण के दौरान भजन मण्डली के साथ नगड़िया बजाई। नगड़िया की थाप पर लोग झूम उठे।  ग्राम बसा और तुलसीपार की दो-दो महिला भजन मण्डली को 11-11 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भजन से मन को आनंद मिलता है।

बृजेश मर्सकोले के घर खाया खाना

मुख्यमंत्री चौहान ने सागर जिले के केसली विकासखण्ड के सीमावर्ती जनजातीय बहुल ग्राम बसा में  बृजेश मर्सकोले के घर दोपहर का भोजन किया। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री  प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव ने भी भोजन किया। मर्सकोले परिवार ने पूरे अपनत्व के साथ अतिथियों को भोजन कराया। मर्सकोले परिवार ने अपने घर आये मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को ज्वार और मक्के की रोटी, मुनगा के फूल की कढ़ी, चिरपोटा की चटनी, चना निगोना परोसा। मुख्यमंत्री ने भोजन करने के बाद स्थानीय व्यंजनों के स्वाद और भोजन की सराहना की और मर्सकोले परिवार को मुख्यमंत्री आवास आने का निमंत्रण दिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News