MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन, सरकार के नए विमान से भरी उड़ान

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन, सरकार के नए विमान से भरी उड़ान
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) आज मध्यप्रदेश सरकार के नए विमान एयरकिंग बी-250 से तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji)पहुंचे हैं। उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद शिवराज अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना करेंगे।
बता दें कि राज्य सरकार ने क्राफ्ट कंपनी से किंग एयर B-250 विमान (Air king B-250 Plane) कस्टम ड्यूटी मिलाकर करीब 60 करोड़ रुपए में खरीदा है। एयरकिंग बी-250 विमान अगस्त के महीने में भोपाल पहुंच चुका था और तब से स्टेट हैंगर में खड़ा हुआ है। ये सात सीटर विमान दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान है और प्रदेश की सभी हवाई पट्टियों पर लैंड कर सकता है। इसके अंदर की बनावट ऐसी है, जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या पार्टी भी की जा सकती है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक जाने की क्षमता रखता है और पायलट के लिए अधिक सुविधाजनक है।