सीएम शिवराज ने दी सौगात, इन कर्मियों का मानदेय दोगुना, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 लाख तक रुपए , स्वास्थ्य बीमा का लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

Employees, Kotwar Honorarium, CM Shivraj : प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर से कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। त्योहार से पहले उनके मानदेय को दोगुना किया गया है। इतना ही नहीं उनके लिए स्वास्थ्य बीमा सहित कई अन्य घोषणाएं भी की गई है।

मध्य प्रदेश की राजधानी के लाल परेड मैदान में रविवार को कोटवार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे हैं। दोपहर 12:30 बजे लाल परेड मैदान पहुंचते ही सीएम शिवराज ने कोटवारों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि सभी कोटवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा।

मानदेय को भी दोगुना करने की घोषणा

मुख्यमंत्री द्वारा कोटवारों के मानदेय को भी दोगुना करने की घोषणा की गई है। सीएम ने कहा कि कोटवारों के वेतन अब न्यूनतम ₹500 की वृद्धि की जाएगी। ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है और उन्हें 4000 रुपए मासिक मिलते हैं। अब उन्हें 8000 रुपए मासिक मिलेंगे।

रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपए की राशि

कोटवारों की वर्दी का रंग भी अब खाकी होगा। रिटायरमेंट पर उन्हें 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 1,000 रुपए से बढ़ाकर 2,000 रुपए किया जाएगा।साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया जाएगा। 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम मानदेय 1000 रुपए दिया जाएगा। कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी। हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा। कोटवार परिवारों की हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News