MP में 8,15,22 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान, समीक्षा बैठक में CM ने दिए अहम निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में कोविड समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहे। यहां सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की सभी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि हम नागरिकों से लगातार सावधानी रखने की अपील तो कर ही रहे हैं, साथ ही जल्दी से जल्दी कोरोना रोधी टीके के दोनों डोज़ प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को लगवाने का प्रयत्न भी कर रहे हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से बैतूल व सीहोर में स्थापित मॉड्यूलर इकाई एवं भोपाल व सिंगरौली में ऑक्सीजन प्लांट का वीसी के माध्यम से लोकार्पण भी किया।

होमगार्ड जवानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, गृहमंत्री ने किया ऐलान


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।