नशे के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर, कमलनाथ ने लगाया नशा माफिया पर पुलिस संरक्षण का आरोप

पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार के नशा के मुक्ति के सभी दावे और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान की हक़ीक़त इसी से पता चलती है कि नशा कारेबारी अब पुलिस थानों के पास भी नशीले पदार्थ बेचने में नहीं डर रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नशे की चपेट में आकर अपना वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

Kamal Nath

Congress attacked MP government on drugs issue : कांग्रेस ने एक बार फिर नशे के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि कुछ दिन पहले प्रदेश में करोड़ों के ड्रग कारोबार का खुलासा होने के बाद अब इंदौर में पुलिस थाने के पास नशे के धंधे की खबर आई है, जो हैरान करने वाली है। उन्होंने नशा माफिया पर पुलिस का संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए सीएम डॉ मोहन यादव से  नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

याद दिला दें कि लगभग एक महीने पहले भोपाल और झाबुआ में एमडी ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इसके बाद से ही नशे के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तो ये तक कह चुके हैं कि आज एमपी उड़ता-मध्यप्रदेश बन चुका है और भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ड्रग माफिया पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।

कमलनाथ ने नशे के मुद्दे पर सरकार को घेरा

कमलनाथ ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिन पूर्व प्रदेश में करोड़ों के ड्रग कारोबार का खुलासा होने के बाद अब पुलिस थाने के पास नशे के धंधे की खबर हैरान करती है। सरकार के नशा के मुक्ति के सभी दावे और नशा माफियाओं के खिलाफ चलाये गये सभी अभियान की हक़ीक़त इसी से पता चलती है कि नशा कारेबारी अब पुलिस थानों के क़रीब भी नशीले पदार्थ बेचने में नहीं डरते हैं। यह भी कहा जा सकता है कि इन माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त हो। मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश की जनता आपके जंगलराज से त्रस्त है। हर तरफ़ अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। घर से निकलना भी असुरक्षित होता जा रहा है। प्रदेश का युवा नशे की चपेट में आकर अपना वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर रहा है। क्या सरकार नशे के के कारोबार की सिर्फ़ मूक दर्शक बनी रहेगी या कभी को ठोस कार्रवाई भी करेगी’।

विपक्ष पहले भी लगा चुका है खुलेआम ड्रग्स बिकने का आरोप

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी दावा किया था कि पुराने भोपाल के इतवारा क्षेत्र मेंर रात के समय खुलेआम ड्रग्स बिकती है। एक प्रेस कॉन्फेंस में उन्होंने पत्रकारों को न्यौता देते हुए कहा था कि ‘आप सब रात के समय भेस बदलकर इतवारा आइए और आप पाएंगे कि वहां प्रशासन के संरक्षण में जो ड्रग्स चाहिए..वो मिलेगा। ये है भोपाल की पुलिस जो बड़े-बड़े दावे करती है और यहां ड्रग्स खुला बिक रहा है। आप लोग रात में दो बजे इतवारा आइए, आपको बहुत आराम से जिस क्वालिटी का ड्रग्स चाहिए मिलेगा और प्रशासन के संरक्षण में मिलेगा।’ अब कांग्रेस ने इंदौर में पुलिस थानों के पास नशीले पदार्थ बिकने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News