चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा सियासी दांव, पुलिसकर्मियों के लिए बड़े ऐलान

congress-big-announcement-for-police-in-madhya-pradesh-

भोपाल|  मध्य प्रदेश में 15 साल से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार और सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है| इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक और बड़ा सियासी दांव खेला है| कमलनाथ ने पुलिस कर्मचरियों के लिए बड़े ऐलान किये हैं| उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुलिस कर्मचरियों के लिए राहत भरे कदम उठाये जायेंगे, पुलिस की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें कार्य करने के लिए तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त और भयमुक्त वातावरण दिया जावेगा

कमलनाथ ने ट्वीट कर पुलिस कर्मियों के लिए कई बड़े ऐलान किये हैं| कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी तो हम पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को सरल, तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त एवं सुरक्षित बनायेंगे। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों के प्रतिदिन के ड्यूटी समय को कम किया जाएगा । 50000 नई पुलिस भर्ती कर बल की कमी को दूर किया जाएगा। पुलिस की सभी जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त, अवसाद-मुक्त और मध्यप्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का सपना भी पूरा किया जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News