नतीजों से पहले चमकी बागियों की किस्मत, मिल रहे मंत्री पद के अॉफर

-Congress-BJP-eye-strong-candidates-in-madhya-pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार सरकार किस दल की बन रही है इसका आंकलन करने में राजनीति के पंडितों के माथे पर बल पड़ रहे हैं। मतदाताओं की शांंति और बंपर वोटिंग ने सत्तारूढ़ दल की नींद उड़ा दी है। वहीं, कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है। लेकिन इन सब के बीच दोनों ही दलों ने गठजोड़ की सियासत भी शुरू कर दी है। नतीजे तो 11 दिसंबर को आना हैं, लेकिन उससे पहले ही निर्दलीय और बागियोंं की किस्मत चमकना शुरू हो गई है। जिन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा को हार का डर सता रहा है वहां से बागी प्रत्याशी से दोनों दलों के नेताओं ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। अगर दोनों दलों में किसी को भी बहुमत नहीं मिला तो ऐसे में निर्दलियों की मदद से सरकार बनाने के लिए अभी से उन्हें मंत्री पद की रेवड़ी बांटनी  शुरू कर दी हैं। 

दोनों दलों ने प्रदेश की सभी सीटों पर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और बीजेपी ने अपने नेताओं से निर्दलीय और बागियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है। ऐसी सीटों जहां दोनों दलों की दाल नहीं गल रही है वहां के तीसरे फ्रंट से संपर्क करना शुरू किया जा रहा है। जिनकी मदद से बहुमत नहीं प्राप्त होने पर सरकार बनाने का दावा किया जा सके। ऐसी कई सीटें हैं जहां तीसरे दल के प्रत्याशी  या फिर निर्दलीय मजबूत स्थिति में हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News