उप चुनाव की रणनीति में जुटी कांग्रेस, बड़े ऐलान करने की तैयारी में सरकार

Congress-engaged-in-by-election-strategy

भोपाल। मध्य प्रदेश में झाबुआ विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। यहां से बीजेपी विधायक रहे जीएस डामोर ने सांसद बनने के बाद विधानसभा सदस्य से इस्तीफ दे दिया था। इस वजह से यह सीट खाली हुई है। अब यहां उप चुनाव होना है और दोनों ही दल अपनी अपनी साख बचाने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं। कमलनाथ सरकार ने पूरा फोकस झाबुआ पर कर लिया है। 

आदिवासी  संगठनों की मांग पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने के बाद झाबुआ जिले में पहली बार सरकार के स्तर पर बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ इस दिन झाबुआ में आदिवासियों के बीच रहेंगे और मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री अनेक घोषणाएं कर सकते हैं। सीएमओ इस संबंध में संभावित घोषणाओं पर काम कर रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News