भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, किस सीट से किसे चुनाव लड़ाया जाएगा इसको लेकर चर्चा गरमा रही है| इस बीच राजधानी भोपाल से एक ऐसी मांग उठी है जिससे सब हैरान हैं| यहां कांग्रेस नेताओं की मांग है कि पार्टी भोपाल लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) को चुनाव लड़ाये| इन नेताओं ने आलाकमान तक अपनी बात भी पहुंचा दी है और भाजपा के लिए मजबूत गढ़ बन चुकी इस सीट पर जीत के लिए कांग्रेस से करीना कपूर को मैदान में उतारने की मांग की गई है|
दरअसल, 40 साल से भोपाल सीट हार रही कांग्रेस को अब ऐसे चेहरे की तलाश है जो इस अभेद गढ़ को भेद सके | इसके लिए कांग्रेसी पार्षदों ने मांग रखी है कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए, पार्टी उन्हें टिकट दे| इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि करीना पटौदी परिवार की बहु है और पटौदी खानदान भोपाल से ताल्लुक रखता है| भोपाल करीना कपूर खान का ससुराल है और वे सैफ अली खान के साथ यहां कई दफा आती भी रहती हैं| कांग्रेसियों का कहना है कि युवा वोटरों की संख्या अधिक है, और करीना को प्रत्याशी के तौर पर देखना युवाओं को आकर्षित करेगा|
यह मांग भोपाल के पार्षद गुड्डू चौहान, अमित शर्मा और मोनू सक्सेना ने रखी है| उन्होंने कांग्रेस आलाकमान तक ये बात पहुंचा भी दी है| इन नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मांग की है कि बीजेपी के लिए अभेद किला बन चुकी भोपाल सीट को मौजूदा दौर में जीता जा सकता है| कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा तर्क देते हैं कि भोपाल में युवा मतदाताओं की तादाद ज्यादा है और करीना कपूर खान युवाओं को आकर्षित कर सकती हैं| वहीं पार्षद मोनू सक्सेना का मानना है कि पुराने भोपाल के वोट नवाब खानदान से प्रभावित होते हैं इसलिए ये कारगर हथियार हो सकता है| वहीं पार्षद गुड्डू चौहान का कहना है कि भोपाल के 27 कांग्रेस पार्षद हैं, जो भोपाल की 50 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं| हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात का वक्त मांगा है जिसमें करीना कपूर खान को टिकट देने की मांग की जाएगी| वहीं कांग्रेस की इस मांग पर भाजपा नेता और भोपाल से वर्तमान सांसद आलोक संजर के कहा कि यहां कांग्रेस का कोई भी टोटका कभी काम नहीं आया है, इस बार भी भोपाल में भाजपा की जीत होनी है|
करीना के ससुर पूर्व क्रिकेटर लड़े थे चुनाव
बता दें कि करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर स्व मंसूर अली खां पटौदी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं| हालांकि उन्हें हार मिली थी| स्व मंसूर अली खां पटौदी 1991 में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़े थे|. राजीव गांधी ने उन्हें टिकट दिया था और प्रचार के लिए भोपाल आए थे, लेकिन तब भी पटौदी चुनाव जीत नहीं पाए| इसके बाद पटौदी परिवार में से किसी की भी चुनाव लड़ने की बात सामने नहीं आई| वहीं बॉलीवुड में सफल अभिनेत्रियों में से एक करीना कपूर के भी राजनीती में आने के संकेत कभी नहीं मिले न ही सैफ अली खान न कभी ऐसी बात कही| अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कांग्रेस नेताओं ने किस आधार पर यह मांग रखी है| नवाब पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर राजनीति में सक्रिय रहीं और यहां चुनाव प्रचार के लिए आती रही हैं, उनके नाम पर भी चर्चाएं उठीं, लेकिन शर्मिला यहां से कभी चुनाव नहीं लड़ीं| सैफ अली खान और करीना कपूर भी भोपाल आये लेकिन सियासी तौर पर सक्रिय कभी नहीं रहे|