कांग्रेस MLA ने पहले दिया विवादस्पद बयान, हंगामे के बाद मांगी माफी, गिरफ़्तारी की मांग

बेंगलुरु, डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक कांग्रेस विधायक (congress MLA) केआर रमेश कुमार (Kr. Ramesh kumar) ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था। जब उन्होंने सदन के पटल पर बलात्कार (Rape) पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। रमेश कुमार की टिप्पणियों को उनकी अपनी पार्टी के सहयोगियों ने तीखी आलोचना मिली थी। दरअसल गुरुवार को रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में टिपण्णी की थी जब बलात्कार अपरिहार्य है, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो” हालांकि कड़ी आलोचना के बाद उन्होंने इस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। वहीँ ट्विटर (twitter) पर उनकी गिरफ़्तारी की बात कही जा रही है।

एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने कहा, ‘एक कहावत है कि जब रेप अनिवार्य हो तो लेट जाएं और इसका लुत्फ उठाएं। इसके बाद सदन के सदस्य और स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी हंस पड़े। कांग्रेस विधायक कुमार की विवादास्पद बलात्कार टिप्पणी की उनकी ही पार्टी के सहयोगियों ने आलोचना की है। कांग्रेस विधायक डॉ अंजलि निंबालकर ने कहा कि सदन को इस तरह के “घृणित और बेशर्म व्यवहार” के लिए पूरी नारीत्व, इस देश की हर मां, बहन और बेटी से माफी मांगनी चाहिए। वहीँ कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि यह बयान ठीक नहीं है” और “माफी मांगने की जरूरत है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi