VIDEO: चालान काटने पर पुलिस को कांग्रेस विधायक की धमकी, ‘तबादला करा दूंगा’

congress-mla-veer-singh-bhuriya-Threat-police-video-viral-

भोपाल| सरकार में बैठे लोग ही जब कानून का उल्लंघन करने वालों के मसीहा बन जाए तो क्या राज्य में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी| ऐसा इसलिए क्यूंकि आये दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई करने पर जनप्रतिनिधियों के या तो फ़ोन पहुँच जाते हैं तो या खुद नेता जी मौके पर पहुंचकर पुलिस वालों को हड़काते नजर आते हैं| ऐसी स्तिथि में पुलिस भी अपना काम कैसे कर पाएगी| इस बड़े सवाल के बीच मामला अब कांग्रेस विधायक का है, जो अपने समर्थकों के चालान कटने पर मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई साथ ही में तबादले की धमकी भी दे डाली| विधायक की इस दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| 

दरअसल, भीषण गर्मी में भी पुलिस सड़क पर उतर कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है| यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती है| ऐसी ही चेकिंग झाबुआ जिले में चल रही थी| जब एक बिना नंबर वाली बाइक पर तीन लोगों को पुलिस ने रोका| मोटरसायकिल का कागज और लाइसेंस मांगा|  जिसे नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने चालान काट दिया| तभी वहां से गुजर रहे थांदला से कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया ने गाड़ी रोकी और उल्टा पुलिस पर ही वसूली का आरोप लगा दिया| जिस पर पुलिस ने बताया कि बाइक सवारों ने नियम तोड़ा है, आपको तो नियमों को चलाने में सहयोग करना चाहिए| इस दौरान विधायक काफी नाराज हो गए और उन्होंने पुलिस वालों का नाम और नंबर नोट करके तबादला करने की धमकियां दे डाली| वहीं किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| जिससे अब विधायक की किरकिरी हो रही है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News