विश्वास सारंग ने कांग्रेस के ‘न्याय सत्याग्रह’ को असफल बताते हुए कहा है कि वो अपनी झूठ की राजनीति में एक बार फिर फेल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने पहले तो झूठी कहानी बनाकर समाज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और जब उनपर एफआईआर दर्ज हो गई तो वो अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करने लगे, जो नाकाम हुआ हैं।
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस इसी तरह डराने, चमकाने वाली झूठ की राजनीति करती रहेगी तो तिहाई से दहाई में पहुंचने के बाद उनकी संख्या इकाई में पहुँच जाएगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ भी इसी तरह अधिकारियों को ‘हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे’ जैसी भाषा में धमकाते थे और यही कारण है कि उनके विधायकों की संख्या 114 से 63 पर पहुँच गई है।
‘टांय-टांय फिस्स’ हुआ कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: विश्वास सारंग
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। अशोकनगर में कांग्रेस से ‘न्याय सत्याग्रह’ को पूरी तरह विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर इससे उनकी गुटबाजी उजागर हो गई है। सारंग ने कहा कि ‘अशोकनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी जो फूहड़ता का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे, वो पूरी तरह टांय-टांय फिस्स हो चुका है। उनके ऊपर चोरी उसपर सीनाजोरी की कहावत सटीक बैठती है। जीतू पटवारी और कांग्रेस की आदत हो गई है कि अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए और गुटबाजी में खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थापित करने के लिए वो बिना तथ्यों के सनसनीखेज खबर फैलाते हैं। लेकिन हद तब हो गई जब मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए अशोकनगर की घटना को झूठे ढंग से प्रस्तुत किया। जैसा कृत्य जीतू पटवारी ने किया वो गैर कानूनी था।’
कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप
विश्वास सारंग ने का कि ‘जीतू पटवारी स्पीकर फोन पर कलेक्टर से जिस प्रकार बात कर रहे थे, वो खुद को बहुत बड़ा नेता दिखाने की कोशिश है। कलेक्टर के साथ दादागिरी और चमकाने वाली भाषा का प्रयोग किया गया। वहीं, दोनों युवकों के मान की क्षति करते हुए झूठी बात कही गई कि उन्हें मल खिलाया गया। ये उन युवकों की मानहानि है। पहली बात तो ये कि पूरी घटना ही झूठी है। लेकिन कभी ऐसी कोई घटना होती भी है तो पीड़ित की पहचान उजागर नहीं की जाती है। ऐसे में उन्होंने कानून भी हाथ में लिया है। उन्होंने झूठी खबर प्रचारित कर समाज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। कलेक्टर को धमकाने की कोशिश की। जब उस व्यक्ति ने सारा सच उजागर किया और फिर उनपर एफआईआर हुई तो माफी मांगने की बजाय वो आंदोलन करने निकल पड़े।’
‘114 से 63 पर पहुँची, दहाई से इकाई पर आ जाएगी कांग्रेस’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज अशोकनगर में तथाकथित शक्ति प्रदर्शन की कोशिश कांग्रेस द्वारा की जा रही है और कहा जा रहा है कि कांग्रेसियों को रोका जा रहा है। ये आरोप सरासर गलत है। बीजेपी किसी को भी कहीं जाने से नहीं रोक रही है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस नेता अधिकारियों को धमकाते हैं कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम उन्हें देख लेंगे। यही कमलनाथ जी ने किया था और चमकाने की राजनीति के कारण ये 114 से 63 पर पहुँच गए हैं। पहले ये तिहाई में थे..अब दहाई में पहुँच गए हैं और ऐसी ही डराने चमकाने वाली राजनीति करते रहे तो ये इकाई में पहुँच जाएंगे। अगली बार कांग्रेस के दस विधायक भी नहीं बन पाएंगे।
जीतू पटवारी से की माफी की मांग
उन्होंने कहा है कि जीतू पटवारी और कांग्रेस को उन युवकों से माफी मांगनी चाहिए जिनके मान को क्षति पहुंचाई गई है। हम किसी को अशोकनगर जाने से नहीं रोक रहे हैं..किसी को कहीं नहीं रोका गया है। ये कांग्रेस की सेंसेशन फैलाने की कोशिश है। विश्वास सारंग ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार कोई कांग्रेस नेता अशोकनगर नहीं पहुंचा है..बीजेपी पर रास्ते में रोकने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। इससे कांग्रेस की गुटबाज़ी साफ ज़ाहिर होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जीतू पटवारी का आज का आंदोलन असफल रहा है जिसने एक बार फिर उनकी गुटबाजी को उजागर कर दिया है। सारंग ने कहा कि कांग्रेस की झूठ और फरेब की राजनीति नहीं चलेगी..मध्यप्रदेश जनता बहुत जागरूक है। उन्हें विपक्ष की भूमिका मिली है और उसका सकारात्मक रूप से निर्वहन करना चाहिए।
LIVE : भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री @VishvasSarang की प्रेस ब्रीफिंग।https://t.co/BQUe1Y3pZ7
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) July 8, 2025





