कांग्रेस प्रवक्ता ने सिंधिया का निर्णय राष्ट्रहित मे बताया

Avatar
Published on -
Congress-spokesperson-told-Scindia's-decision-in-the-national-interest

भोपाल| जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मामले में कांग्रेस दो फाड़ नजर आ रही है। इस मामले पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जहां संसद में इसका विरोध किया तो कई युवा नेता इसके समर्थन में आ गए| इसी कड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस फैसले के समर्थन में आने के बाद मध्य प्रदेश में बहस छिड़ गई है| वहीं पार्टी अब भी असमंजस में है| इस बीच सिंधिया के करीबी नेता और कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने भी आर्टिकल 370 हटाने के मोदी सरकार के इस कदम को जायज बताया है और सिंधिया के समर्थन करने के निर्णय को राष्ट्रहित में बताया है| 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सिंधिया के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करने के निर्णय को लेकर ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा है सिंधियाजी ने धारा 370 को लेकर जो भी कहा है, मैं पूर्णत उनसे सहमत हूँ। 70वर्ष पूर्व धारा 370 देश, काल और परिस्थिति की माँग थी। अब समय के साथ बदलाव भी जायज है। यह ठीक वैसे ही जैसे हमारे संविधान में समय के साथ 100 से भी अधिक संशोधन हुए है। 

फैसला राष्ट्रहित में लिया और मैं इसका समर्थन करता हूँ : सिंधिया 

इससे पहले आर्टिकल 370 हटाने के मोदी सरकार के इस कदम का कई कांग्रसी नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर समर्थन किया है। मिलिंद देवड़ा और जनार्दन द्विवेदी के बाद जब राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थन किया तो देश भर में यह चर्चा में आ गया| सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ”। सिंधिया के ट्वीट करते ही सियासत गरमा गई और उनके समर्थन को लेकर अलग अलग मायने निकाले जाने लगे| इसके बाद संभावना जताई जा रही है, सिंधिया समर्थक और भी नेता खुलकर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन कर सकते हैं| 

कांग्रेस प्रवक्ता ने सिंधिया का निर्णय राष्ट्रहित मे बताया


About Author
Avatar

Mp Breaking News