MP में निवेश घोषणाओं को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखेंगे जीतू पटवारी, प्रदेश सरकार को कर्ज, क्राइम और करप्शन के मुद्दे पर घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट से पहले प्रदेश सरकार ये बताए कि पूर्व में प्रदेश में हुई निवेश की अनेक घोषणाओं का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित उन निवेशकों-उद्योगपतियों को भी पत्र लिखेंगे, जिन्होंने इन्वेस्टमेंट की घोषणा तो की लेकिन अब तक उनपर अमल नहीं हुआ है।

Shruty Kushwaha
Published on -

Jitu Patwari to Write to PM Modi on Investors Summit : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर कर्ज, क्राइम और करप्शन के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा है। इसी के साथ आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार का अधूरा संकल्प-पत्र ही अब मध्यप्रदेश सरकार की पहचान बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार को लेकर कोई सर्वे कराया जाए तो एमपी की बीजेपी सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार” का तमगा लेकर लौटेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस बात पर वो गलत निकलें तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे।

इसी के साथ उन्होंने रोज़गार और इन्वेस्टमेंट के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि पहले सरकार ये बताए कि पिछले समिट में हुई घोषणाओं का क्या हुआ। जीतू पटवारी ने कहा कि वो पहले हुई घोषणाओं को लेकर पीएम मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव और जिन इन्वेस्टर्स ने निवेश की घोषणा की और अब तक पूरा नहीं किया है..वो इन सबको चिट्ठी लिखेंगे।

MP

MP में हुई निवेश घोषणाओं को लेकर कांग्रेस लिखेगी पत्र

भोपाल में वृहद स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा है। जीतू पटवारी ने कहा कि ‘इन्वेस्टमेंट के नाम पर झूठ बोलने के लिए सत्ता के साथ निवेश की घोषणा करने वाले उद्योगपति भी दोषी हैं। यही वजह है कि इन्वेस्टर्स समिट अब मजाक बन गई है। हम निवेशकों को भी पत्र लिखकर वादों की याद दिलाएंगे।’ इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी चिट्ठी लिखने की बात कही है।

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका है इसीलिए कर्ज लेकर ही वेतन-भत्ते दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी संपत्ति बेचकर गुजारा कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश के चालीस प्रतिशत वन बेचने की तैयारी चल रही है। टूरिज्म हो या पुराना परिवहन विभाग, बिजली विभाग की जमीनें और संपत्तियां, नजूल की जमीनें..ऐसी कई संपत्तियां बेचने का सरकार प्रयास कर रही है। वहीं, साढ़े तीन लाख महिलाओं के नाम लाड़ली बहना योजना से हटा दिए गए हैं। उन्होंने रिश्वत के मुद्दे पर भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश के एक भी सरकारी दफ्तर में बगैर रिश्वत के काम नहीं हो रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि भ्रष्टाचार क्यों बढ़ गया है। कौन करप्शन बढ़ा रहा है और भ्रष्टों को कौन बचा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कांग्रेस इसके खिलाफ पुरजोर आवाज उठाएगी।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News