श्रीलंका में बजेगा कमलनाथ सरकार का डंका, कैबिनेट मंत्री शर्मा करेंगे सीता मंदिर की पहल

भोपाल। श्रीलंका के दिवूरमपोला में सीता मंदिर बनाने की बात सामने आ रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेताओं में इसको बनाने के लिए जुबानी जंग शुरू हो गई है। श्रीलंका में सीता मंदिर बनाने का मुद्दा एक दिन पहले मध्य प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी सी शर्मा ने उठाया था। मंत्री शर्मा को श्रीलंका से एक कार्यक्रम में शामिल होने का बुलावा आया है। श्रीलंका की महाबोधी संस्था द्वारा उन्हें कार्यक्रम में बुलाया गया है। 

मंत्री शर्मा इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके साथ धर्मस्व विभाग के एसीएस मनोज श्रीवास्तव भी रहेंगे। वह अशोक वाटिका भी जाएंगे और सीता मंदिर को लेकर चर्चा भी करेंगे। मंत्री शर्मा और एसीएस 4 जनवरी को वहां के लिए रवाना होंगे और 10 जनवरी को लौटेंगे। इस दौरे पर वह महाबोधी संस्था के साथ सांची बुद्ध विवि के बारे में भी चर्चा करेंगे। दरअसल, दिवूरमपोला में बौद्ध मठ परिसर में सीता मंदिर का निर्माण होना है। 2010 में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रीलंका में मंदिर निर्माण को लेकर ऐलान किया था। 2018 तक सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा सरकार ने निर्माण के लिए ठोस कदम नहीं  उठाए। अब कांग्रेस इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। और मंदिर निर्माण की चर्चा कर भाजपा को बैकफुट पर लाना चाहती है।  चौहान ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया था। लेकिन उन्होंने यह रकम नहीं दी।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News