Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल।

कांग्रेस पार्टी(congress party) के प्रख्यात वकील(lawyer) और नेता कपिल सिब्बल(kapil sibbal) और विवेक तन्खा(vivek tankha) ने सोमवार को मध्य प्रदेश(madhyapradesh) में वर्तमान स्थिति पर राष्ट्रपति(president) रामनाथ कोविंद(ramnath kovind) को पत्र लिखा जिसमें मुख्यमंत्री(chiefminister) शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhan) द्वारा अकेले ही सरकार सँभालने और उन द्वारा प्रस्तावित दो अध्यादेशों पर आपत्ति जताई। उसे असंवैधानिक करार दिया। सिब्बल और तन्खा ने सोमवार को राष्ट्रपति को एक संयुक्त पत्र में आरोप लगाया कि चौहान ने मंत्रिपरिषद की सलाह के बिना दो वित्तीय अध्यादेशों को लागू कर दिया जो संविधान(constitution) में प्रावधानों के खिलाफ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News