भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के कहर के बीच ये एक और डराने वाली खबर हो सकती है। भारत (India) में कोरोना वायरस (corona) का नया वैरिएंट सामने आया है जिसे एपी स्ट्रेन (AP Strain) कहा जा रहा है। ये वैरिएंट आंध्र प्रदेश में मिला है इसलिये इसे एपी स्ट्रेन नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि ये 15 गुना अधिक संक्रामक है।
सड़क पर उतरे कोरोना प्रभारी मंत्री, अपने हाथों से किये गली, मोहल्ले, बाजार सेनेटाइज
वैज्ञानिक भाषा में इसे N440K वैरिएंट कहा जा रहा है। इसकी खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के वैज्ञानिकों ने की है। ये मौजूदा वैरिएंट से 15 गुना ज्यादा प्रभावी है और लोग इससे 3-4 दिन में ही गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। ये वैरिएंट सबसे पहले आंध्र प्रदेश के कुरनूल में पाया गया। इसे B1.617 और B1.618 वैरिएंट से अधिक ताकतवर बताया जा रहा है। ये युवाओं पर भी असर कर रहा है और जिनकी इम्यूनिटी अच्छी है या जो अपनी फिटनेस का काफी खयाल करते हैं। फिलहाल इसके सैंपल प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और जांच जारी है।
Lineages with #N440K are NOT the dominant ones in the second wave of #Covid19inIndia. While N440K was a indeed mutation of concern in South India during and after the first wave, current data shows that it is essentially replaced by new VoCs such as #B1617 and #B117 pic.twitter.com/3mbjLNijny
— Divya Tej Sowpati (@TejSowpati) May 3, 2021