उज्जैन में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को लगाई फटकार

उज्जैन।

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोपाल और इंदौर के बाद अब उज्जैन जिले में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को इंदौर जिले में कोरोना के 19 और नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 220 हो गई है। वहीँ एक मरीज के मौत के साथ जिले में कोविद से मरने वाले की संख्या 43 पहुँच गयी है।

दरअसल शुक्रवार को जिले में 19 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 220 पहुँच गयी है। शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। वहीँ उज्जैन में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले लगातार सामने आए हैं। बीते 25 दिनों में 43 नई मौते दर्ज की गई हैं, वहीं पॉजिटिव केस भी बढ़े हैं। इस बीच राहत की खबर भी है कि अब तक 50 से अधिक मरीज कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ ताजा हालात पर चर्चा और सभी जरूरत सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। इसी के साथ प्रदेश में अबतक कुल मरीजों का आकड़ा 3200 पार कर चूका है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर से लगाई फटकार

इधर कोरोना के रोकथाम को ले​कर किए जा रहे कामों और व्यवस्थाओं की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने क्षेत्र के विधायकों से ली।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री ने सभी से चर्चा की। इस दौरान कुछ विधायकों ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई तो कुछ ने बताई कमियां गिनाई। ये सब सुनने के बाद मंत्री ने कलेक्टर को जमकर फटकार लगाई। वहीं जल्द ही व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि उज्जैन में लापरवाही के चलते ही कलेक्टर और एसपी पर गाज गिर चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News