Corona effect: जनसंपर्क सचिव का बयान, सेकंड लाइन के जरिए होगी अफसरों की तैनाती

P.Nrarhari

भोपाल।

भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले तक वो सभी प्रमुख बैठकों में शामिल होती रही हैं। जिसके कारण सभी पर संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें घर में होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी गई है। वहीं कुछ लोग जो अभी भी मंत्रालय का भ्रमण कर रहे हैं। उन्हें कम से कम लोगों के संपर्क में आने के लिए कहा गया है। उन सब को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह घर पर ही रह कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्य करें। इसी बीच जनसंपर्क सचिव पी नरहरि ने साफ कहा है कि सरकार आईसीएमआर गाइडलाइन के मुताबिक अफसरों के सेकंड लाइन की तैयारी कर रही है। ताकि जरूरत पड़ने पर अन्य अधिकारियों की तैनाती की जाए।जनसंपर्क सचिव ने कहा है कि पदस्थ विभाग प्रमुख अचानक बीमार हो जाये या 24 घंटे में अत्याधिक कार्य की वजह से अस्वस्थ हो जाए या किसी अन्य कारण से उनकी उपलब्धता संभव नहीं हो, तो ऐसी स्थिति में उनके स्थान पर आवश्यकतानुसार सेकेंड लाइन में अन्य अधिकारी की तैनाती की जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News