MP के इस जिले में 63वें दिन कोरोना की एंट्री, प्रशासन में हड़कंप, सकते में लोग

भोपाल।

लॉकडाउन 4.0 (lockdown 4.0) खत्म होने को है लेकिन प्रदेश (mp) में कोरोना (corona) का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।खास करके लॉकडाउन 3.0 तक ग्रीन जोन(green) रहे जिलों में भी कोरोना तेजी से दस्तक दे रहा है, इसका नतीजा ये है कि करीब 50 जिलों में कोरोना पहुंच गया है।अब झाबुआ (jhabua)में एक और बालाघाट(balaghat) में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नरसिंहपुर (Nursinghpur) मे भी कोरोना ने एंट्री कर ली है। कोरोना मरीज के मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है और लोग सकते में आ गए है।गांव के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इधर, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7000 के कीरब पहुंचने वाली है और इससे मरने वालों की संख्या 290 हो गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News