भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (Madhya Pradesh Corona Update) की रफ्तार फिर बढ़ गई है। आज बुधवार 15 दिसंबर 2021 को फिर 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 170 पहुंच गई है। चिंता की बात ये है कि अकेले इंदौर में 13 केस मिले है। वही भोपाल में 4, जबलपुर, रतलाम और सागर में 1-1 मरीज मिला है।
कर्मचारियों को New Year में मिलेंगे 2 और भत्ते, 30000 तक बढ़ जाएगी सैलरी, जानिए अपडेट
आज मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 नए केस आए हैं। जिसमें इंदौर के 13, भोपाल के 04 केस हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 170 है। कोरोना की संक्रमण दर 0.4 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।
हैरानी की बात ये है कि पिछले 27 दिन में 429 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 182 और इंदौर में 155 मरीज हैं। वर्तमान में भोपाल में 68 और इंदौर में 64 एक्टिव केस हैं।प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 407 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 708 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है।करीब 59 हजार सैंपल टेस्ट कराने लिए गए।
MP: अधिकारी निलंबित, 7 कर्मचारियों को नोटिस, 35 का वेतन रोका-काटा, 21 पर जुर्माना
दिसंबर के आंकडों को देखे तो 1 दिसंबर को 17 केस, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16, 8 दिसंबर को 14, 9 दिसंबर को 16, 10 दिसंबर को 15, 11 दिसंबर को 15, रविवार 12 दिसंबर 2021 को 21, सोमवार 13 दिसंबर 2021 को 19, मंगलवार 14 दिसंबर को 18 नए मामले और आज 15 दिसंबर 2021 को 20 मिले है।15 दिन में 243 केस सामने आए है। हर दिन 15-20 नए केस सामने आए है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 20 नए केस आए हैं। जिसमें इंदौर के 13, भोपाल के 04 केस हैं।
वर्तमान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 117 है। कोरोना की संक्रमण दर 0.4 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/9CrUtBIU0a
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 15, 2021