मप्र में 24 घंटे में 1645 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में हालात गंभीर, सख्ती की तैयारी

Pooja Khodani
Published on -
mp crona report today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार पहुंच गई है, वही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आंकड़ा 2 लाख को छू गया है। पिछले चौबीस घंटों में 1645 नए केस सामने आए, जिसके बाज प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 1 हजार 597 हो गई। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई, अब तक 3224 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 1645 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं,जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 1 हजार 597 हो गई। इसी के साथ प्रदेशभर में 1152 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मध्यप्रदेश में अब तक 3224 मरीजों की मौत (Death) हो चुकी है। वहीं प्रदेश में स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 83 हजार 696 मरीज स्वस्थ हुए हैं।हालांकि नए मरीजों के तेजी से सामने आने का सिलसिला भी जारी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)